व्यवसायिक सूचना के प्रमुख साधन निम्न है
(1) व्यवसायगत सूचना सेवा
इस सेवा के द्वारा व्यवसाय से सम्बन्धित विभिन्न सूचनाएँ एकत्रित की जाती है। विद्यालय का यह काम हो जाता है कि वह विभिन्न व्यवसायों से सम्बन्धित सूचनाएँ एकत्र करें तथा छात्रों को उनसे अवगत करायें इस सेवा द्वारा व्यवसाय का महत्व, कार्य का स्वभाव, कार्य हेतु योग्यता एवं प्रशिक्षण, कार्य की दशा एवं समय, उन्नति के अवसर, कार्य से सुविधा असुविधा कार्य हेतु व्यक्तिगत क्षमताओं की आवश्यकता तथा इसी प्रकार की अन्य सूचनाएँ एकत्रित की जा सकती हैं इस प्रकार की सेवाएँ या तो विषय अध्ययन का एक अंग हो सकती हैं अथवा इनसे अवगत कराने हेतु प्रथम प्रबन्ध किया जा सकता है। ये सूचनाएँ कई प्रकार दी जा सकती हैं-
- पाठ्य विषय के माध्यम से
- देशाटन एवं उद्योग के भ्रमण (Career Conferences) के माध्यम से,
- पुस्तकों के माध्यम से,
- चित्रादि के माध्यम से,
- फिल्म, स्लाइड्स इत्यादि के माध्यम से,
- भाषण एवं वाद-विवाद के माध्यम से, और
- रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से।
(2) आत्म-विश्लेषण सेवा
इस सेवा के माध्यम से छात्र उन सूचना को एकत्रित करते हैं जो उनकी योग्यताओं के अनुकूल होती हैं। उन सूचनाओं में छात्र उन्हीं सूचनाओं को सम्मिलित करते हैं जो उनकी योग्यता, क्षमता, रुचि, अभिरुचि, सीमा, व्यक्तिगत दायित्व इत्यादि के अनुरूप होती है इस सेवा द्वारा छात्र को स्वयं (Self) का भी ज्ञान होता है। यदि छात्र किसी व्यवसाय को चुनता है तो उसे न केवल व्यवसाय ही, वरन् अपनी ज्ञात एवं अज्ञात शक्तियों का भी अध्ययन करना चाहिए। सुकरात (Socrates) का कहना है कि ‘अपने को देखो’ (Know thyself) एक महत्वपूर्ण कहावत है, एवं आत्म विश्लेषण स्वयं ही शात करने के अलावा और कुछ नहीं। अतः जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु आत्म-विश्लेषण सेवाएँ महत्वपूर्ण है।
(3) व्यक्तिगत आंकड़े संकलन सेवा
इस प्रकार की सेवा का कार्य परामर्श सेवा को सहायता देना है। परामर्शदाता को यह आवश्यक है कि वह जिस व्यक्ति को परामर्श दे रहा है, उसके सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित आँकड़े एकत्र कर लें।
प्रभावी शिक्षण सिर्फ सम्प्रेषण नहीं है? विवेचना कीजिए।
(4) परामर्श सेवा
इस सेवा के माध्यम से छात्र अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं का मूल्यांकन एवं महत्व व्यवसाय के, जिसमें कि उसकी रूचि है, अवसर एवं वांछित योजनाओं के आधार पर कर सकता है।
- InCar (2023) Hindi Movie Download Free 480p, 720p, 1080p, 4K
- Selfie Full Movie Free Download 480p, 720p, 1080p, 4K
- Bhediya Movie Download FilmyZilla 720p, 480p Watch Free
- Pathan Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p]
- Badhaai Do Movie Download Filmyzilla 480p, 720p, 1080, 4K HD, 300 MB Telegram Link
- 7Movierulz 2023 HD Movies Download & Watch Bollywood, Telugu, Hollywood, Kannada Movies Free Watch
- नारी और फैशन पर संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।
- बेबीलोन के प्रारम्भिक समाज को समझाइये |
- रजिया के उत्थान व पतन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
- संस्कृतिकरण की व्याख्या कीजिए।
- ‘ग्रीन का स्वतंत्रता सम्बन्धी सिद्धान्त’ की विशेषताओं का उल्लेख कीजिये।
- अजातशत्रु की वैशाली विजय पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए।
- चीन के संविधान के राजनैतिक एवं संवैधानिक इतिहास पर प्रकाश डालिये।