विद्यालयों में जेन्डर का छुपा हुआ पाठ्यक्रम क्या है?

0
57

विद्यालयों में जेन्डर का छुपा हुआ पाठ्यक्रम

  1. संगठनात्मक व्यवस्था (जेन्डर के अनुसार कक्षा तथा ‘स्कूल में जगह का विभाजन’ या लड़के-लड़कियों के बैठने की व्यवस्था)
  2. स्कूल में विभिन्न कार्य वितरण तथा श्रम का लैंगिक विभाजन (जैसे लड़कों को स्कूल के बाहर जाने की आज्ञा होना तथा लड़कियों को साफ-सफाई के कार्य में लगाना।
  3. स्कूल में प्रतिदिन के कार्यकलाप, अभ्यास एवं परम्परायें (जैसे लड़के-लड़कियों की अलग-अलग पंक्तियाँ बनाना, उन्हें अलग-अलग टीम के रूप में बाँटना)
  4. दण्ड एवं पुरस्कार के विधान तथा लड़के-लड़कियों को अलग-अलग तरीके से अनुशासित करना, अध्यापक द्वारा नामकरण करने के तरीके अध्यापक छात्र एवं छात्र-छात्र अतः क्रिया।

निर्देशन के प्रमुख सिद्धान्त क्या हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here