Sociology

उदविकास का अर्थ व परिभाषा लिखिये ।

उद्विकास का अर्थ

सामान्य अर्थ में किसी भी वस्तु को बाहर की ओर फैलने को उद्विकास कहा जाता है लेकिन समाजशास्त्रियों के अनुसार उद्विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक सीधी-साधी वस्तु क्रमिक परिवर्तन के कारण जटिल रूप धारण कर लेती है। जैसे एक बीज का अंकुरित होकर एक पेड़ का रूप और आकार ले लेना। इस प्रकार जब किसी वस्तु के गुण व कार्य में एक निश्चित दिशा में निरन्तर परिवर्तन हो तो उसे उद्विकास कहा जाता है।

उद्विकास की परिभाषा-विद्वानों ने उद्विकास को इस प्रकार परिभाषित किया है

ऑगबर्न एवं निमकॉफ-इन्होंने उद्विकास को निश्चित दिशा में होने वाला परिवर्तन माना है।

मैकाइवर एवं पेज “जब परिवर्तन में केवल निरन्तरता ही नहीं होती बल्कि परिवर्तन की एक दिशा भी होती है तो ऐसे परिवर्तन से हमारा तात्पर्य उद विकास से होता है। “

सर्जनात्मकता और शिक्षा निर्देशन पर प्रकाश डालिए ।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment