संयुक्त राष्ट्र संघ पर संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।
प्रस्तावना-संसार में सदा ही युद्ध तथा शान्ति की आँख-मिचौली चलती रहती है, परन्तु मूल रूप से मानव शन्ति प्रेमी ही है। हाँ कभी-कभी देशों के बीच पारस्परिक झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि उनका अन्त युद्धों में ही होता है। ऐसे ही युद्धों तथा अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए विश्व के प्रायः सभी राष्ट्रों …