जनांकीकीय संक्रमण सिद्धांत की व्याख्या
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धानत वृद्धि का आधुनिक सिद्धान्त है। इस सिद्धानत का प्रतिपादन यूरोप के अनेक देशों के आँकडों के आधार पर किया गया। इस सिद्धान्त के प्रतिपादक तथा समर्थक अर्थशास्त्रियों में सी. पी. ब्लैकर, थाम्सन, कार्ल सकूस, लॉण्ड्री, जीटर आर. काक्स आदि प्रमुख है। इन अर्थशास्त्रियों का यह मत है कि प्रत्येक समाज की जनसंख्या …