अमेरिका में शक्ति पृथक्करण से क्या तात्पर्य है?
अमेरिका में शक्ति पृथक्करण- शक्तियों के पृथक्करण को अमेरिकी संविधान में अपनाया गया है। इस सिद्धान्त का प्रतिपादन जब फ्रांसिसी दार्शनिक मांटेस्क्यू ने 1748 में किया तो उसका ध्येय व्यक्ति की स्वतन्त्रता की रक्षा करना था। मांटेस्क्यू की स्वतंत्रता सम्बन्धी भावना को अमेरिकी संविधान निर्माताओं ने भलीभाँति ग्रहण किया था। वह नहीं चाहते थे कि …