स्त्री-शिक्षा के सम्बन्ध में हण्टर आयोग के क्या सुझाव थे?

0
11

स्त्री-शिक्षा के सम्बन्ध में हण्टर आयोग के सुझाव स्त्री-

शिक्षा की शोचनीय स्थिति में सुधार के लिए हण्टर आयोग ने निम्नलिखित सुझाव दिये

  1. बालिकाओं का पाठ्यक्रम बालकों से पृथक होना चाहिए।
  2. महिला विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों में ऐसे स्त्री-पुरुष को लिया जाय जो महिला शिक्षा में रुचि रखते हो।
  3. महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा निःशुल्क हो तथा निर्धन बालिकाओं को छात्रवृत्तियाँ दी जायें।
  4. स्त्री-शिक्षा का विकास करने के लिए यह आवश्यक है कि कन्या पाठशालाओं में केवल स्त्रियाँ ही शिक्षण का कार्य करें।
  5. कन्या विद्यालय ठीक ढंग से चलें तथा उन्हें प्रोत्साहन मिले इसके लिए सुयोग्य निरीक्षकाओं को नियुक्त किया जाय।
  6. बहुत-सी कन्याएँ दूरी के कारण पाठशाला में पढ़ने नहीं आती हैं, अतः उनकी सुविधा के लिए कन्या विद्यालयों में छात्रावास की व्यवस्था की जाय।
  7. यथासम्भव कन्या पाठशालाएँ स्थानीय संस्थाओं को हस्तान्तरित कर दी जायें। ऐसा सम्भव न हो तो प्रशासन इन पाठशालाओं की व्यवस्था अपने हाथ में ले लें।हण्टर आयोग

विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की सिफारिशों की प्रमुख विशेषतायें क्या थी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here