B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed. TEACHING

शैक्षिक मानकों में ह्रास पर टिप्पणी लिखिए।

शैक्षिक मानकों में ह्रास – वर्तमान समय में शैक्षिक मानकों (Educational Standards) में निश्चय रूप से गिरावट आई है। इसके समर्थन में तीन बातें कही जा सकती हैं

  1. आजकल कक्षा शिक्षण की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि एक बड़ी संख्या में छात्र अनुतीर्ण हो जाते हैं अर्थात् अनुतीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ गया है।
  2. आज छात्रों को किसी कक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात् अपने विषयों का उतना ज्ञान नहीं होता है जितना कि उस कक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की पुरानी पीढ़ी को होता था।
  3. विदेशों में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर जितना ऊंचा है उतना भारत में नहीं है अर्थात् विदेशों में भारतीय उपाधियों को मान्यता प्राप्त नहीं हो पाती है।

हर्ष का जीवन परिचय प्रस्तुत कीजिए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment