संविधान के मुख्य स्रोत

0
20

भारतीय संविधान के मुख्य स्रोत एवं प्रावधान निम्न है

  1. स्रोत ब्रिटेन से संसदीय प्रणाली, एकल नागरिकता, मन्त्रिमण्डल का लोकसभा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व, राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति, विधि का शासन एवं संसदीय विशेषाधिकार आदि।
  2. 1935 के अधिनियम से संघात्मक व्यवस्था, तीनों सूचियां एवं आपात उपबन्ध।
  3. कनाडा से संघात्मक व्यवस्था, अवशिष्ट शक्ति व सबक केन्द्रीकरण ।
  4. अमेरिका से मूल अधिकार, सर्वोच्चन्यायालय, संविधान की सर्वोच्चता, राष्ट्रपति पर महाभियोग, उपराष्ट्रपति का पद एवं न्यायिक पुनर्विलोकन ।

इसके अतिरिक्त पूर्व सोवियत संघ से मौलिक कर्तव्य, आयरलैण्ड से नीति निदेशक तत्त्व, आस्ट्रेलिया से प्रस्ताव तथा समवर्ती सूची, दक्षिण अफ्रीका से संविधान संशोधन एवं फ्रान्स से गणतंत्र की व्यवस्था लिया गया है।

नक्सलवाद क्या है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here