संघीय परिषद् की विशिष्ट योग्यताएँ – संघीय परिषद् की स्थिति विश्व में अनूठी और विशिष्ट है। यह न तो विशुद्ध रूप से ब्रिटिश मंत्रिमण्डल के अनुरूप है और न ही अमेरिका की अध्यक्षात्मक कार्यपालिका के समान है, फिर भी इनमें दोनों के गुण और लक्षण विद्यमान हैं जो निम्नलिखित हैं-
(1) बहुल कार्यपालिका-
स्विस कार्यपालिका एक बहुल कार्यपालिका है। इसकी तुलना में ब्रिटेन, अमेरिका आदि की कार्यपालिकाएँ एकल (Singular) हैं। वहाँ कार्यपालिका सम्बन्धी अन्तिम उत्तरययित्य एक ही व्यक्ति पर अर्थात् प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति पर होता है। संघीय परिषद् एकल कार्यपालिका से इन सबसे अनूठी है क्योंकि कार्यपालिका शक्ति एक व्यक्ति में निहित न होकर व्यक्तियों के एक समूह में निहित होती है जो सब समानपदी हैं यहाँ तक कि परिषद् का अध्यक्ष भी विशेषाधिकार नहीं रखता।
उच्च न्यायालय की रिट अधिकारिता ।
रेपार्ड के मतानुसार “हमारी प्रजातंत्रीय भावना किसी एक व्यक्ति की अतिशय प्रभु के विरुद्ध है।” परिषद् एक मण्डलीय संस्था के समान है जिसके अध्यक्ष की स्थिति बराबर वालों में से एक की है। अपने साथियों के चुनाव आदि का उसे कोई अधिकार प्राप्त नहीं होता।
(2) संसदीय और अध्यक्षात्मक शासन प्रणालियों का मध्य मार्ग या समन्वय
स्विस कार्यपालिका का दूसरा अनूठापन यह है कि वह न तो संसदात्मक है और न अध्यक्षात्मक, वरन् उसमें दोनों पद्धतियों की विशेषताओं का सम्मिश्रण है। इसमें दोनों पद्धतियों के गुणों को अपनाने और अवगुणों से बचने का प्रयत्न किया गया है।
(3) उत्तरदायित्व और स्थायित्व का स्वस्थ मिश्रण।
(4) निर्दलीय चरित्र एवं संघीय सभा द्वारा निर्वाचन आदि।