संघीय परिषद् की संरचना ।

0
38

स्विट्जरलैण्ड की संघीय परिषद की संरचना – स्विट्जरलैण्ड के संविधान के अनुच्छेद 95 के नियमानुसार ‘स्विस राज्य मण्डल की सर्वोच्च निर्देशन तथा कार्यपालिका शक्ति 7 सदस्यों की एक संघीय परिषद् द्वारा प्रयुक्त की जाती है।’ संघीय सभा के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में संघीय परिषद् के इन 7 सदस्यों का निर्वाचन किया जाता है। कार्यपालिका के निर्माण हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति को अपनाना स्विट्जरलैण्ड जैसे प्रबल प्रजातंत्रीय देश में अनुचित अनुभव हो सकता है परन्तु कुछ मुख्य कारणों से ऐसा किया गया है।

इनमें सबसे पहला कारण यह है कि स्विस संघीय सभा के सदस्य जनता के बहुत अधिक सम्पर्क में रहते हैं क्योंकि सदस्यों द्वारा किये गये निर्वाचन को स्विस जनता संघीय सभा के सदस्य जनता द्वारा किया गया निर्वाचन मानती है। संविधान निर्माता संघीय परिषद के चुनाव को इसके अलावा राजनीतिक दल बन्दी से अलग रखना चाहते थे और उनकी इच्छानुसार परिषद् के लिए पर्याप्त राजनीतिक ज्ञान और अनुभव रखने वाले व्यक्ति ही चुने जायें। अतः इसी के अनुरूप ही अप्रत्यक्ष निर्वाचन उनके द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन के स्थान पर अपनाया गया।

रुसो निरंकुशतावादी विचारक था? विवेचना कीजिए।

संविधान में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुने जाने के सम्बन्ध में केवल दो प्रकार के वैधानिक प्रतिबन्ध हैं, जिसमें से पहला यह कि संघीय परिषद के सदस्य रक्त एवं विवाह द्वारा सम्बद्ध दो व्यक्ति एक संघीय परिषद के नहीं बन सकते हैं और दूसरा यह कि संविधान की धारा 96 के नियम के द्वारा यह निर्धारित किया गया कि संघीय परिषद के एक कैप्टन से एक से अधिक व्यक्ति सदस्य निर्वाचित नहीं किये जा सकते। जॉन ब्राउन मेसन, इस प्रकार की व्यवस्था के सम्बन्ध में कहते हैं कि ‘इस तरह सन्तोषजनक क्षेत्रीय भाषायी वितरण का आश्वासन दिया गया है।’ इन सब के अलावा सभी दलों को प्रतिनिधित्व सामान्यतया संघीय परिषद् में प्रदान किया जाता है।

संघीय सभा के सदस्यों में से ही साधारणतया संघीय परिषद् के सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं। संघीय सभा के सदस्य जो निर्वाचित होते हैं वे अपना त्याग पत्र निर्वाचित होते ही संघीय सभा की सदस्यता से दे देते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here