सम्प्रेषण का अर्थ क्या है?

0
10

सम्प्रेषण का अर्थ- सम्प्रेषण एक संवाद है, सम्पर्क है, एक दूसरे तक अपनी बात पहुँचाने का प्रयास है। बोलकर, सुनकर, देखकर, पढ़कर, चित्र बनाकर हम एक दूसरे तक अपनी बात पहुँचाते हैं। और दूसरों की बात समझते हैं।

यह कहा जा सकता है कि मानव की समस्त क्रिया-कलाप ही सम्प्रेषण है। सम्प्रेषण में अर्थों का आदान-प्रदान होता है। सम्प्रेषण एक मानवीय कार्य-कलाप होने के साथ-साथ एक प्रक्रिया भी है। सम्प्रेषण की इस प्रक्रिया में वक्ता का संदेश श्रोता तक पहुँचता है और श्रोता उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। मानव का सोचना, संवेदना और उसका सम्पूर्ण व्यवहार सम्प्रेषण के अन्तर्गत ही आता है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here