समूह के प्रकार बताइये ।।

0
7

समूह के प्रकार – समूहों के प्रकार निम्नलिखित हैं

  1. सूचना प्रदान करने वाले सत्र- छोटे समूहों में छात्रों को व्यवसाय या शिक्षा जगत के बारे में सूचनाएँ देकर निर्देशन कार्य शीघ्र पूरा किया जा सकता है। सदस्य प्रश्नों के द्वारा अपने समस्त सन्देह दूर कर सकते हैं।
  2. पाठ्य-योजना सत्र समूहों में सदस्य एक-दूसरे को पाठ्यक्रम तथा विद्यालय की क्रियाओं की योजना बनाने में सहायता प्रदान करते हैं।
  3. कालेज की योजना दूसरे सदस्यों के विचार एवं सूचनाएँ प्राप्त करके छात्र अपने भविष्य की योजना तैयार कर सकते है।
  4. व्यावसायिक योजना सत्र इस प्रकार के सब उन छात्रों के लिए होते है जो अध्ययन करते हुए अंशकालीन व्यवसाय की तलाश में हैं या उनके लिए जो अध्ययन समाप्ति पर है और किसी व्यवसाय में प्रवेश चाहते है।
  5. समूह चिकित्सा- इसमें योग्य व्यक्ति द्वारा गम्भीर समस्याओं वाले समूहों को नेतृत्व प्रदान किया जाता है।

सहशिक्षा का क्या संकल्पना है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here