Sociology

सहयोग का अर्थ तथा सहयोग के स्वरूप की विवेचना कीजिए।

सहयोग का अर्थ एवं परिभाषा

किसी समान उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए गये। प्रयत्न को सहयोग के नाम से सम्बोधित किया जाता है। प्रो० ग्रीन ने सहयोग की परिभाषा करते हुए लिखा है कि “सहयोग दो या दो से अधिक व्यक्तियों द्वारा समान रूप से इच्छित किसी कार्य को करने या किसी लक्ष्य तक पहुँचने के निरन्तर एवं सार्वजनिक प्रयत्न को कहते है।”

श्री वी० वी० श्रकोलकर के शब्दों में ” सहयोगी व्यवहार का सार तत्व यह है कि सम्बन्धित व्यक्तियों (या समूहों का एक सामान्य लक्ष्य होता है और वे अपने व्यवहार का अनुकूलन एक-दूसरे के साथ इस भाँति करते हैं कि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।”

उदाहरण के रूप में कहा जा सकता है कि जब जनता किसी आक्रमणकारी या शासक के विरूद्ध एक होकर उठ खड़ी होती है, जब जुलाहे की पत्नी कपड़ा बुनने के कार्य में अपने पति का हाथ बँटाती है, जब लड़की या बहू अपनी माँ या सास को खाना पकाने में सहायता करती है | अथवा जब पति अपनी पतनी को पारिवारिक जीवन से सम्बन्धित विषयों में सहायता प्रदान करता है तब सहयोग की ही स्थिति विद्यमान होती है।

सहयोग के प्रकार या स्वरूप

श्री ग्रीन ने सहयोग को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया है

1. प्राथमिक सहयोग

इस प्रकार के सहयोग में व्यक्ति अपने को समूह के साथ बिलकुल घुला मिला देता है और समूह के स्वार्थ को ही अपना स्वार्थ समझने लगता है। वह | समूह के साथ इसीलिए सहयोग करता है कि उसका अपना ‘ समूह खूब फले-फूले, और समूह द्वारा उसका अपना भी कल्याण हो। उदाहरणार्थ, परिवार के सुख समृधि के लिए माता-पिता प्रत्येक सम्भव त्याग करते हैं।

2. द्वितीयक सहयोग

इस प्रकार के सहयोग में व्यक्ति अपनी स्वार्थ पूर्ति की दृष्टि से दूसरों के साथ सहयोग करता है। इस प्रकार के सहयोग की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें निःस्वार्थ भाव नहीं होता। व्यक्ति सहयोग करता है, केवल सहयोग के लिए ही नहीं, वरन अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए भी आधुनिक समाज में इसी प्रकार के सहयोग की प्रमुखता होती है।

3. तृतीयक सहयोग :

जब मनुष्य परिवर्तित अवस्थाओं के साथ अनुकूलन करने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करता है तो उसे तृतीयक सहयोग कहते हैं। उदाहरणार्थ, एकाएक युद्ध छिड़ जाने पर सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में जो परिवर्तन हो जाता है, उसके साथ अनुकूलन करने के लिए व्यक्ति को सरकार के साथ सहयोग करना पड़ता है। व्यवस्थापन (Accommodation) तृतीयक सहयोग का ही एक उदाहररण है।

सर्वश्री मैकाइवर तथा पेज ने सहयोग के निम्नलिखित दो प्रकारों का वर्णन किया है

1. प्रत्यक्ष सहयोग

जब समान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दो या दो अधिक व्यक्ति एकसाथ मिलकर ‘एक सा’ कार्य करते हैं तो उसे प्रत्यक्ष सहयोग कहते हैं, उदाहरणार्थ फुटबाल खेलना, ताश खेलना इत्यादि ।

अध्यापक प्रशिक्षण के बारे में मुदालियर आयोग के सुझाव ।

2. अप्रत्यक्ष सहयोग

जब समान उद्देश्य या उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एकाधिक व्यक्ति आपस में सहयोग करते हुए ‘भिन्न-भिन्न’ प्रकार के कार्यों को करते हैं, तो उसे अप्रत्यक्ष सहयोग कहते हैं। श्रम विभाजन अप्रत्यक्ष सहयोग का एक अति उत्तम उदाहरण है। कपड़ा तैयार करने की एक मिल में एक ही उद्देश्य में रत श्रमिक ‘भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य करते है- यही अप्रत्यक्ष सहयोग है।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment