शिक्षा शास्त्र

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (N.C.T.E)क्या है? इसके उद्देश्य बताइये।

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (N.C.T.E) की स्थापना देश में शिक्षक शिक्षा प्रणाली के योजनागत और समन्वित विकास को प्राप्त करने और इससे सम्बन्धित मामलों हेतु एवं अ यापकों की शिक्षा प्रणाली में मानकों एवं मापदण्डों का विनियमन और उचित अनुरक्षण करने के लिए की गयी। चूंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में यह कहा गया था कि राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को शिक्षक-शिक्षा संस्थाओं को प्रत्यापित करने तथा पाठ्यचर्या व पद्धतियों के बारे में दिशा-निर्देश प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधन तथा क्षमता उपलब्ध करायी जायेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्य योजना में इसे संवैधानिक साकार रूप प्रदान किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद विधेयक 1993 लोकसभा द्वारा 14.5.93 को तथा राज्यसभा द्वारा 9-12.93 को पारित किया गया। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद यह राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद अधिनियम, 1993 के नाम से जाना गया। इस अधिनियम के अनुसार इस परिषद् अधिनियम 1993 के नाम से जाना गया।

भारतीय समाज में रूपांतरण के तीन महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का वर्णन करें?

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment