राष्ट्रीय शैक्षणिक, अनुसंधान परिषद (NCERT) द्वारा पर्यावरण जागरूकता। अथवा शिक्षा द्वारा पर्यावरण संचेतना।

0
42

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद

राष्ट्रीय शैक्षणिक, अनुसंधान परिषद देश में स्कूली शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य कर रहा है। यह संस्थान शिक्षा मंत्रालय को स्कूल शिक्षा के संबंध में नीति निर्धारण और प्रमुख कार्यक्रमों के निर्माण और उन्हें लागू करने में परामर्श देता है। यह संस्थान यूनेस्को तथा यूनीसेफ के सहयोग से विशिष्ट शैक्षकीय समस्याओं का समाधान तथा प्रशक्षिण कार्यक्रमों का संचालन करता है।

सन् 1975 में NCERT ने 10+2 स्तर के पाठ्यक्रमों को पर्यावरणीय घटकों के संदर्भ में पुनः व्यवस्थित किया। साथ ही शिक्षकों के लिए तत्संबंधी निर्देश पुस्तिका का भी विकास किया। पाठ्यक्रम में प्राकृतिक एवं सामाजिक शिक्षा को विभिन्न विषयों के साथ समाहित कर एक समन्वित शैक्षणिक कार्यक्रम का निर्माण किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण की समझ एवं मानवीय मूल्यों का विकास करना है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (NCERT) यूनीसेफ के साथ निम्न परियोजनाएं चला रहा है-

सभ्यता संस्कृति की वाहक है स्पष्ट करें।

  1. Comprehensive access to primary education (CAPE)
  2. Primary Education Curriculum Renewal Project (PECR)
  3. Children Media laboratory (CML)
  4. Development activities in community education and participation (DACEP)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here