राष्ट्र निर्माण में बाधाएँ क्या हैं?

0
167

राष्ट्र निर्माण में बाधाएँ ये बाधाएँ निम्नलिखित हैं

(1) जातिवाद की भावना

जातिवाद के कारण प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जातीय संगठन बनाए जाते हैं। राजनीतिक क्षेत्र में जातिवाद के परिणाम स्वरूप जाति विशेष के लोगों ने अक्सर अपनी ही जाति के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है। धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों के उपयोग को लेकर उच्च और निम्न जातियों में संघर्ष हुए हैं जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में बाधा पहुँचायी।

(2) आर्थिक विषमता

आर्थिक विषमता राष्ट्र निर्माण में निश्चित रूप से बाधक हैं। प्रो० एम० वी० माथुर ने बताया है कि देश में होने वाली घटनाओं के पीछे साम्प्रदायिकता, भाषावाद व क्षेत्रवाद का हाथ है, किन्तु इनके मूल में विकास की कमी और उपलब्ध साधनों का उचित वितरण न होना है।

(3) क्षेत्रवाद की भावना

क्षेत्रवाद की भावना अन्तक्षेत्रीय तानव एवं संघर्ष उत्पन्न करती है तथा राजनीतिक दलों में साम्प्रदायिकता पनपाती है। लोगों में क्षेत्रवाद की भावना के कारण अपने हो क्षेत्र को प्रधानता देने की प्रवृत्ति को बल मिला, परिणामस्वरूप पृथकतावादी विचारों ने जोर पकड़ा।

संस्कृति का अर्थ एवं विशेषताएँ बताइए।

(4) साम्प्रदायिकता की भावना

साम्प्रदायिका वह कलुषित भावना है जो विभिन्न सम्प्रदाय या धर्मों के लोगों को एक दूसरे पर अंधविश्वास करने, एक-दूसरे से मनमुटाव रखने, ईर्ष्या-द्वेष रखने, एक-दूसरे के हितों को नुकसान पहुँचाने और आपस में लड़ने-झगड़ने या दंगे करने, जन-धन को हानि पहुँचाने के लिए उकसाती है, जो राष्ट्र निर्माण में बाधा पहुंचाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here