प्रभावी शिक्षण सिर्फ सम्प्रेषण नहीं है? विवेचना कीजिए।

0
5

प्रभावी शिक्षण सिर्फ सम्प्रेषण – शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण बिन्दु होता है। शिक्षण करना भी एक सम्प्रेषण है परन्तु इसको विद्वान लोग सम्प्रेषण नहीं मानते। एमरी तथा आल्ट महोदय का कथन है कि “सम्प्रेषण को साधारणतया एक या एक से अधिक व्यक्तियों के मध्य, विचारों, सूचना अनूभूतियों के अदान-प्रदान की कला को कहते हैं।” सम्प्रेषण में जो पढ़ाया जाता है। छात्रों को बाहर से दी जाने वाली वस्तु है। सम्प्रेषण के लिए अधिगम का सिद्धान्त आवश्यक है। इसमें उपदेश कथन, प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण आदि आवश्यक होता है। यदि शिक्षण ऐसा नहीं करता। तो वह सम्प्रेषण की प्रक्रिया में नहीं करता है।

विद्यालयों में जेन्डर का छुपा हुआ पाठ्यक्रम क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here