शिक्षा शास्त्र

प्राथमिक शिक्षा के क्या उद्देश्य हैं?

प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्य –

सन् 1960 में कराची में सम्पन्न हुई एशियाई देशों के प्रतिनिधियों की क्षेत्रीय सभा ने प्राथमिक शिक्षा के निम्नांकित उद्देश्य निर्धारित किये हैं

  1. शिक्षा के मूल अधिकारों की पर्याप्त जानकारी प्राप्त करना।
  2. बालकों की भौतिक, मानसिक, सामाजिक, भावात्मक, नैतिक तथा आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करके उसके व्यक्तित्व का विकास करना ।
  3. बालक में देश-प्रेम, अपने रीति-रिवाज और संस्कृति के प्रति प्रेमभाव तथा उसमें नागरिक गुण उत्पन्न करना जिससे वह देश प्रेमी तथा कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बन सकें।
  4. बालक में अन्तर्राष्ट्रीय भाव तथा भाई-चारे के भाव का विकास करना।.
  5. वैज्ञानिक भाव उत्पन्न करना ।
  6. श्रम के प्रति आदर भाव उत्पन्न करना।शिक्षा
  7. बालकों को वास्तविक क्रियाओं और अनुभव की जानकारी कराकर भावी जीवन के लिए तैयार करना।

प्राथमिक शिक्षा का पाठ्यक्रम बताइए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment