प्रारूप समिति ।

0
3

प्रारूप समिति की नियुक्ति 29 अगस्त, 1947 को संविधान सभा द्वारा की गई। इस समिति का अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर को चुना गया। इस समिति में कई अन्य सदस्य भी नियुक्त | किये गये, जैसे- एन. गोपालास्वामी आयंगर, ए. के. अय्यर, मोहम्मद सादुल्ला, के. एम. मुंशी, बी. एल मित्तर, और डी. पी. खेतान थोडे समय बाद वी. एल. मित्तर के स्थान पर एन. माधवन राव सदस्य बने और 1948 में डी. पी. खेतान की मृत्यु हो जाने पर उनका स्थान टी. टी. कृष्णामाचारी ने लिया। प्रारूप का यह काम था कि वह संविधान सभा की परामर्श शाखा तैयार किये गये संविधान का परीक्षण करे और फिर संविधान का प्रारूप तैयार कर विचार के लिए संविधान सभा के सम्मुख प्रस्तुत करे। समिति द्वारा तैयार भारतीय संविधान का प्रारूप 1948 ई0 में संविधान सभा के अध्यक्ष को सौपी गई।

प्राचीन आश्रम व्यवस्था पर प्रकाश डालिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here