फ्रेंच न्यायपालिका के संगठन का वर्णन कीजिए।

फ्रेंच न्यायपालिका के संगठन – फ्रांस में न्यायालयों का संगठन एकीकृत (Integrated) न होकर संगठनात्मक है। न्यायिक अधिकार किसी एक संस्था में केन्द्रित नहीं है, अपितु पाँच प्रकार के पृथक्-पृथक् न्यायालयों में केन्द्रित है, जो निम्नलिखित है-

  1. सामान्य न्यायालय (Ordinary Courts)
  2. प्रशासकीय न्यायालय (Administrative Courts)
  3. संवैधानिक परिषद् (Constitutional Council)
  4. उच्च न्यायिक परिषद् (The High Council of Judiciary)
  5. न्याय का उच्च न्यायालय (The High Court of Justice)

सामान्य न्यायालय

इस न्यायालय में केवल गैर-सरकारी व्यक्तियों से सम्बन्धित मुकदमों की सुनवाई होती है। इस प्रकार के न्यायालय हैं-

  1. शान्ति न्यायाधीश के न्यायालय,
  2. प्रारम्भिक न्यायालय,
  3. पुनरावेदन न्यायालय ,
  4. एसाइज न्यायालय,
  5. विराम न्यायालय ।

प्रशासकीय न्यायालय

प्रशासकीय न्यायालयों के दो स्तर हैं- प्रादेशिक परिषद् और राज्य परिषद् ।

संवैधानिक परिषद्

यह एक अर्द्ध-न्यायिक संस्था है जो आपातकाल में राष्ट्रपति को परामर्श देता है।

प्राचीन मिस्र की सभ्यता में नील नदी के योगदान की विवेचना कीजिए।

उच्च न्यायिक परिषद्

इस परिषद का सभापतित्व राष्ट्रपति को प्राप्त है। न्यायमंत्री परिषद्का पदेन उपसभापति होता है।

न्याय का उच्च न्यायालय

यह एक विशुद्ध राजनीतिक न्यायाधिकरण है, जिसकी स्थापना ‘महान देशद्रोही’ के लिए गणराज्य के राष्ट्रपति के तथा अपराधों तथा दुराचार के लिए मंत्रियों के विरुद्ध महाभियोग की सुनवायी के लिए की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top