फ्रांसीसी सीनेट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

0
8

फ्रांसीसी सीनेट – फ्रांस की संसद के ऊपरी सदन को सीनेट कहते हैं। परन्तु यह अमेरिकी सीनेट भांति बिल्कुल नहीं है। यह तो ब्रिटेन के लार्ड सदन से भी कम शक्तिशाली है। इसकी सदस्य संख्या का निर्धारण कानून के द्वारा होता है। इसकी सदस्य संख्या 230 है। इसके सदस्यों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से होता है। इनको समुद्रपार प्रान्तों और क्षेत्रों सहित समस्त फ्रांसीसी नागरिकों के द्वारा चुना जाता है। सीनेट के सदस्यों को नगर परिषदों (Municipal Councials) तथा प्रान्तों (Department) की सामान्य परिषदों के सदस्यों द्वारा निर्वाचित किया जाता है। यह निर्वाचकगण स्वयं प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, तथा सीनेट के निर्वाचक मण्डल के सदस्य कहलाते हैं।

इस निर्वाचक मण्डल में शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व अधिक होता है। मैक्लेनन (Mc Lennan) के अनुसार, इसमें अनुदार या प्रतिक्रियावादी ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक प्रतिनिधित्व का प्रभाव अधिक रहता है। फ्रांस के वे नागरिक जो स्वयं निर्वाचक मण्डल के सदस्य हों तथा जिनकी आयु कम से कम 35 वर्ष हो, सीनेट के सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं। अतः प्रत्येक सीनेटर किसी-न-किसी स्थानीय निकाय का सदस्य भी होता है। हमारे देश में इस प्रकार की दोहरी सदस्यता की अनुमति नहीं है।

स्पेन्सर के सामाजिक सावयव सिद्धान्त का वर्णन कीजिए।

हमारी राज्य सभा की भाँति सीनेट एक स्थायी सदन है। इसको कभी भी भंग नहीं किया जाता है। इसके सदस्य 9 वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं। इसके एक तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष पश्चात् अवकाश ग्रहण करते हैं। अतः प्रति तीन वर्ष एक तिहाई स्थानों के लिए चुनाव होता है। सीनेट के सदस्यों का कार्यकाल भारत की राज्य सभा तथा अमेरिका की सीनेट के सदस्यों से तीन वर्ष अधिक होता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here