फ्रांसीसी सदन के अधिवेशन पर टिप्पणी लिखिए।

फ्रांसीसी सदन के अधिवेशन – फ्रांसीसी सदन की आमतौर से वर्ष में दो बैठके होती है। संसद का प्रथम अधिवेशन अक्टूबर में पहले मंगलवार से आरम्भ होकर दिसम्बर के तीसरे शुक्रवार तक चलता है। संसद का द्वितीय अधिवेशन अप्रैल के अन्तिम मंगलवार से लगभग 3 माह तक चलता है। द्वितीय अधिवेशन या तो प्रधानमंत्री के अनुरोध पर या राष्ट्रीय सभा के बहुमत के निर्णय पर बुलाया जाता है। असाधारण अधिवेशनों का उद्घाटन और समापन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय सभा के द्वारा निमन्त्रित अधिवेश 12 दिन से अधिक नहीं चल सकता और यदि कार्यक्रम पहले ही समाप्त हो जाता है तो -अधिवेशन का भी उसी समय समापन हो जाता है।

अमेरिकी लॉबिंग पर टिप्पणी लिखिए।

प्रधानमंत्री चाहे तो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मी अधिवेशन की अवधि बढ़ा सकता है, लेकिन ऐसा वह 12 दिन समाप्त होने के पहले ही कर सकता है। संसद के दोनों सदन गुप्त अधिवेशन भी कर सकते हैं, यदि प्रधानमंत्री ऐसी इच्छा प्रकट करे अथवा संसद के 1/10 सदस्य इस पक्ष में अपनी राय दे दें।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top