पीठासीन अधिकारी पर टिप्पणी लिखिए।

पीठासीन अधिकारी – सीनेट के सदस्य स्वयं अपने में से एक सदस्य को अपना पीठासीन अधिकारी निर्वाचित करते हैं। उसको सीनेट का प्रधान (President of the Senate) कहते है। राष्ट्रीय सभा के प्रधान की तरह, राष्ट्रपति निचले सदन को भंग करने से पूर्व सीनेट के प्रधान से परामर्श करता है। वह भी किसी कानून की वैधानिकता के परीक्षण के लिए संवैधानिक परिषद् से प्रार्थना कर सकता है। वह सीनेट की अध्यक्षता करता है। सदस्यों को बोलने की अनुमति देता है, मतदान करवाता है और उसके परिणाम की घोषणा करता है।

स्विस संविधान में विविधता में एकता दिखाई पड़ती है। व्याख्या कीजिए।

इन कार्यों के अतिरिक्त सीनेट के प्रधान को अनुच्छेद 7 ने एक विशेष अधिकार भी सौंपा है। फ्रांस में कोई उप-राष्ट्रपति नहीं होता है। अतः जब भी मृत्यु त्यागपपत्र या अपदस्थ किए जाने से राष्ट्रपति का पद आकस्मिक रूप से रिक्त हो जाए तो सीनेट का प्रधान तुरन्त कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने लगता है। वह उस समय तक कार्य करता है जब तक जनता द्वारा नए राष्ट्रपति का निर्वाचन नहीं हो जाता। सीनेट का प्रधान कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में राज्याध्यक्ष की सारी शक्तियों का प्रयोग कर सकता है। केवल दो कार्य नहीं कर सकता। वह राष्ट्रीय सभा को भंग नहीं कर सकता, तथा जनमत संग्रह का आदेश नहीं दे सकता है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top