परिवार की अवधारणा की व्याख्या कीजिए।

0
29

परिवार की अवधारणा शाब्दिक अर्थ में ‘परिवार’ शब्द अंग्रेजी भाषा (Family) शब्द का हिन्दी रूपान्तर है। Family शब्द की व्युत्पत्ति लैटिन भाषा के Famulus शब्द से हुई है। Famulus शब्द से अभिय एक ऐसे शब्द से लगाया जाता है जिसमें माता-पिता, बच्चे, नौकर यहाँ तक कि दास भी शामिल किए जाते हैं। परन्तु शाब्दिक अर्थ से परिवार का वास्तविक अर्थ स्पष्ट नहीं होता है। ‘परिवार’ का स्पष्ट अभिप्राय समझने के लिए हमें कुछ समाजशास्त्रियों की परिभाषाओं का अवलोकन करना होगा

सम्प्रेषण का अर्थ एवं परिभाषा बताइये?

  • (1) मेकाइवर तथा पेज “परिवार के लैंगिक संबंधों से परिभाषित एक समूह है जो संतानोत्पादन व उसके पालन-पोषण के पर्याप्त सुनिश्चित एवं सहिष्णु हैं।”
  • (2) क्लेयर– “परिवार से हम संबंधों की वह व्यवस्था करते हैं जो माता-पिता और उनकी संतानों के मध्य पायी जाती है।”
  • (3) जुकरमेन- “एक परिवार समूह पुरुष स्वामी उसकी स्त्री या स्त्रियाँ और उनके बच्चों से मिलकर बनता है और कभी-कभी एक या अधिक अविवाहित पुरुषों को भी सम्मिलित किया जा सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here