परिसंस्कृति ग्रहण किस प्रकार घटित होता है?

परिसंस्कृति ग्रहण किसी भी समाज की सबसे बड़ी विशेषता उसकी परिसंस्कृति होती है। बच्चा जिस समाज में रहता है। सर्वप्रथम उसी की संस्कृति अर्थात् उसी के रहन-सहन एवं खान-पान की विधियों व्यवहार प्रतिमानों, भाषा-साहित्य, धर्म-दर्शन एवं आदर्श और विश्वासों के विशिष्ट रूप को सीखता और धारण करता है। फिर धीरे-धीरे उसमें उनके प्रति आस्था उत्पन्न हो जाती है, वह उन्हें महत्व देने लगता है और उससे व्यवहार निर्देशित एवं नियंत्रित होने लगता है उसे ही परिसंस्कृति ग्रहण करते हैं। इसके ग्रहण करने के कारक निम्न हैं

  1. समाज,
  2. संस्कृति,
  3. धर्म
  4. अर्थतन्त्र,
  5. राजतंत्र ।

अर्थपचारिक शिक्षा की परिभाषा देते हुए उसकी प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top