Sociology

नक्सलवाद क्या है ?

नक्सलवाद वामपंथी रुझानवाला उग्रवाद है जिसे माओवादी विचारधारा वैचारिक आधार – प्रदान करती है। उग्रवादियों की तरह नक्सलवादियों के लिए भी आतंक और हिंसा साधन है जिसके जरिए वे अपने सामाजिक एवं आर्थिक एजेण्डों को क्रियान्वित करने की कोशिश करते है, ताकि समतामूलक समाज की नींव रखी जा सके। नक्सलवाद का स्वरूप जहाँ अखिल भारतीय है वहीं वह धीरे-धीरे नेपाली माओवाद से जुड़कर अन्तराष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण करने की कोशिश कर रहा है।

सांस्कृतिक सापेक्षवाद की अवधारणा की विवेचना कीजिए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment