B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed. TEACHING

क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन (C.C.T.V.) पर संक्षिप्त लिखिए।

क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन (C.C.T.V.)

साधारणतः टेलीविजन प्रसारण में कार्यक्रम पहले स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जाता है, फिर ट्रान्समीटर द्वारा रिले किया जाता है। टी.वी. रिसीव एण्टीना के द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों को प्राप्त कर टेलीविजन पर दिखाया जाता है। क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन (वन्द परिपथ दूरदर्शन) में प्रसारण, केवल कक्षाओं, स्कूल भवन तक सीमित रहता है इसीलिए इसे क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन कहा जाता है। इसमें प्रसारण रिले के को-एक्सिल केबिल द्वारा टी.वी. सेंट या मानीटर तक आता है। C.C.T.V. कार्यक्रम या तो सीधे ही प्रसारित होते हैं या पहले से रिकॉर्ड करके फिर प्रसारित किये जाते हैं। इनका उद्देश्य केवल विशिष्ट दर्शकों (जैसे छात्रों) के लिए पूर्व निश्चित प्रकरणों पर कार्यक्रमों प्रसारित करना होता है। इस तरह के प्रसारण में माइक्रोवेव का सीमित प्रयोग किया जाता है, इसीलिए इसका प्रसारण भी सीमित रहता हैं।

शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में छात्राध्यापकों के शिक्षण में सुधार हेतु पृष्ठ पोषण अत्यन्त सक्षम साधन है। मैडीकल कॉलेजों में विशेष ऑपरेशन प्रक्रिया प्रदर्शित करने के लिये यह एक सशक्त उपकरण है।

संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों के परीक्षण की विवेचना कीजिए।

C.C.T.V. की विशेषताएं (Characteristics of C.C.T.V.)

  1. C.C.T.V. के प्रयोग से अनुदेशन का विस्तार क्षेत्र बढ़ जाता है।
  2. विद्यालयों में जिन वस्तुओं या प्रक्रियाओं का प्रदर्शन सभी छात्र एक साथ नहीं देख पाते, C.C.T.V. के माध्यम से में प्रदर्शन सभी छात्रों को एक साथ दिखाये जा सकते हैं और उनकी बारीकियों को सरलता से समझाया जा सकता है।
  3. C.C.T.V. के माध्यम से विद्यालय अपनी समय-सारणी के अनुसार (जरूरत के. मुताबिक) शिक्षण प्रक्रिया समावेशित कर सकते हैं।
  4. अच्छे शिक्षकों के पाठ प्रदर्शन C.C.T.V. के माध्यम से कई कक्षाओं तथा अन्य विद्यालयों तक पहुँचाये जा सकते हैं जिससे शिक्षा व शिक्षण का स्तर ऊंचा किया जा सकता है।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment