कन्दरिया महादेव मन्दिर खजुराहो का सबसे भव्य एवं विशाल मन्दिर है। यह मन्दिर चन्देल शासक विद्याधर के शासनकाल (सन् 1017 से 1029 ई.) के शासनकाल में निर्मित हुआ था। इस विशाल मन्दिर की लम्बाई 102 फुट चौड़ाई 66 फुट तथा ऊंचाई 101 फुट है। यह खजुराहो का पूर्ण प्रदक्षिणापथ का समन्वय है। इस मन्दिर में रूपपट्टिकाओं की दो पतियाँ है और दोनों पंक्तियों में आखेट, योद्धा, नर्तकी एवं मिथुन के अनेक दृश्य उत्कीर्ण है। इस मन्दिर की मूर्तियाँ, विशेषतः विविध रूपों में उकेरी अप्सराएं अपनी आकर्षक भाव भंगिमाओं के कारण प्रमुख रूप से दर्शनीय है। बारीकी से तराशकर गढ़े गये उनके अंग बड़े मनोहर है। निःसन्देह उत्तर भारतीय मन्दिरों में कन्दरिया महादेव के मन्दिर का अपना विशिष्ट स्थान है।