हण्टर कमीशन के उद्देश्य – हण्टर कमीशन को निम्नलिखित बातों की जांच करने के लिए कहा गया
- (a) भारत में प्राथमिक शिक्षा की दशा व उसके विकास में सहयोग देना।
- (b) उच्च व माध्यमिक शिक्षा के प्रोत्साहन से प्राथमिक शिक्षा को क्या हानि पहुँची।
- (c) सरकारी स्कूलों की दशा व भारतीय शिक्षा के लिए उनकी आवश्यकता है या नहीं ?
- (d) भारतीय शिक्षा-व्यवस्था में वैयक्तिक प्रयासों के प्रति सरकार की क्या नीति होनी चाहिए?
- (e) मिशनरियों के माध्यम से स्थापित स्कूलों की दशा व भारतीय शिक्षा में उनका स्थान ।
व्यावसायिक निर्देशन के क्षेत्र का वर्णन विस्तार से कीजिए ।
आयोग की बैठक
यह कमीशन सात सप्ताह तक कलकत्ते में अपनी बैठक करता रहा व 8 मास तक ब्रिटिश भारत के सभी प्रान्तों में भ्रमण करता रहा। कमीशन के सदस्य 1882 ई0 से मार्च, सन् 1883 तक कलकत्ते में रहे। कमीशन ने 322 प्रस्ताव पास किये तथा 600 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार की। इसमें स्वदेशी शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग वा आन्तरिक संगठन व बाह्य सम्बन्ध और स्त्री-शिक्षा आदि विषयों पर स्वतन्त्र रूप से विचार किया।
- InCar (2023) Hindi Movie Download Free 480p, 720p, 1080p, 4K
- Selfie Full Movie Free Download 480p, 720p, 1080p, 4K
- Bhediya Movie Download FilmyZilla 720p, 480p Watch Free
- Pathan Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p]