B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed. TEACHING

हंटर आयोग की कमियों को इंगित कीजिए।

हंटर आयोग की कमियों

निसंदेह हंटर आयोग ने अनेक उपयोगी सुझाव दिए फिर भी अनेक आलोचकों में इसकी कमियों की ओर भी संकेत किया है जो इस प्रकार है।

  1. हंटर आयोग द्वारा की गयी संस्तुतियों में मौलिकता का अभाव है। वस्तुतः इस आयोग के द्वारा प्रस्तुत किये गये अधिकांश सुझाव वुड के घोषणापत्र के सुझाव की पुनरावृत्ति मात्र थी।
  2. इस आयोग के द्वारा औद्योगिक तथा व्यावसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में कोई संस्तुति न देने के फलस्वरूप देश की आर्थिक व औद्योगिक प्रगति को ठेस पहुंची।
  3. हंटर आयोग ने प्राथमिक शिक्षा का दायित्व स्थानीय निकायों के ऊपर डाल दिया जब कि इन निकायों के पास जन साधारण की शिक्षा के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था नहीं थी।
  4. इस आयोग ने अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के सम्बन्ध में कोई संस्तुति नहीं दी। यह शिक्षा के सार्वजनिकीकरण के प्रयासों की अवहेलना था।

प्रतिस्पर्धा के निर्धारकों का वर्णन कीजिए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment