एकीकरण एवं सात्मीकरण में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

एकीकरण एवं सात्मीकरण में निम्न अन्तर है

(1) एकीकरण एक लक्ष्य है जबकि सात्मीकरण की प्रक्रिया इस लक्ष्य को प्राप्त करने का एक साधन है। सात्मीकरण में प्राप्त की गयी सफलता एकीकरण की स्थिति को भी सम्भव बनाती है।

(2) सात्मीकरण की प्रक्रिया का अधिक सम्बन्ध विभिन्न समूहों की सांस्कृतिक विशेषताओं में समानता हो जाने से है, जबकि एकीकरण का सम्बन्ध उन सभी पक्षों में एकता आ जाने की दशा से है जो सामाजिक संगठन के लिए आवश्यक हैं।

(3) सात्मीकरण की प्रक्रिया एक ऐसी आदर्श स्थिति की ओर संकेत करती है जिसमें एक समूह के सदस्यों ने दूसरे समूह के सामाजिक मूल्यों को ग्रहण कर लिया हो, लेकिन एकीकरण की प्रक्रिया तभी सफल हो पाती हैं, जबकि पहले के परस्पर विरोधी समूह बाद में संगठित होकर सामूहिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करते हो।

बहुलवाद की अवधारणा बताइये।

(4) सात्मीकरण का मुख्य सम्बन्ध समरूपता से हैं, जबकि एकीकरण की प्रक्रिया सम्पूर्ण समूह के संगठन से सम्बन्धित है, भले ही सदस्यों में एकरूपता की मात्रा कम या अधिक क्यों न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top