एकांकी अथवा एकल परिवार की विशेषताये बताइये।

0
113

एकल परिवार की विशेषताये

  1. परिवार छोटा : एकांकी परिवार में पति पत्नि और उनके अविवाहित बच्चे ही होते हैं अतः यह परिवार छोटा है। इसमें एक पीढ़ी या अधिकतम दो पीढ़ी के लोग ही सम्मिलित रहते हैं।
  2. मित्रता की भावना – यहाँ परिवार खेता है और इनमें आपस में मित्रता की भावना होती है। सभी सदस्य एक दूसरे की भलाई में प्रयासरत रहते है और एक-दूसरे का ध्यान रखते है।
  3. स्वतंत्र सामाजिक इकाई:- ऐसे परिवार अपने को स्वतंत्र सामाजिक इकाई के रूप में स्वीकार करते है और आने वाली कठिनाइयों के लिए पहले से तैयार रहते हैं और दूसरे अन्य परिवारों पर निर्भर नहीं रहते।
  4. माता-पिता का नियंत्रण:- ऐसे परिवारों के अविवाहित बच्चों पर माता पिता का नियंत्रण रहता है लेकिन जब बच्चे विवाहित हो जाते है तो उनका अलग परिवार स्थापित कर दिया जाता है।
  5. दो परिवारों का सम्बन्धः-एकांकी परिवार में केवल पति और पत्नी के परिवारों के मध्य ही मुख्यता सम्बन्ध रहता है।

भारतीय संविधान में उल्लिखित शैक्षिक बिन्दुओं का विवेचन कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here