शिक्षा शास्त्र

DIET का गठनdiet-ka-gathan

DIET का गठन-सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र हुए में हुए विकास को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने हेतु शिक्षा की आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने अगस्त 1985 में शिक्षा की चुनौती नीति सम्बन्धी परिप्रेक्ष्य नामक दस्तावेज प्रकाशित किया। इस दस्तावेज से पूरे देश में शिक्षा पर बहस हुई विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सुझावों का विश्लेषण करने के बाद मई 1986 में सरकार ने नई शिक्षा नीति का प्रारूप प्रस्तुत किया और तत्पश्चात् ‘प्रोग्राम ऑफ एक्शन’ की घोषणा की।

नई शिक्षा नीति के अनुसार निश्चित किया गया कि सम्पूर्ण देश के प्रत्येक जिले में एक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की स्थापना की जाए। इस संकल्प के अनुसार प्रत्येक जिले में एक ‘डायट’ की स्थापना कर दी गई इन संस्थाओं द्वारा प्रारम्भिक विद्यालयों के शिक्षकों की योग्यताओं में सुधार किया जाता है और उनमें वृद्धि की जाती है। इनमें प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है। यह प्रशिक्षण निम्नलिखित दो प्रकार का होता है।

परिवार नियोजन की कमियाँ / बाधाओं का वर्णन कीजिए।

  • (1) सेवापूर्व (Pre-Service),
  • (2) सेवाकालीन (In Service)

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment