Political Science

चीनी जनवादी गणराज्य में साम्यवादी दल की भूमिका का वर्णन कीजिये।

साम्यवादी दल की भूमिका चीनी जनवादी गणराज्य में आधुनिक संविधान को अपनाए जाने से पहले साम्यवादी दल के अतिरिक्त कई अन्य छोटे-छोटे दल भी थे किन्तु समस्त दलीय संगठन साम्यवादी दल के संरक्षण में ही कार्य करते थे। साम्यवादी दल के अध्यक्ष माओ त्से-तुंग के शब्दों में, “ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम उन गैर-साम्यवादी राजनीतिक दलों, सामाजिक समूहों तथा व्यक्तियों को सहयोग न दें जो हमारा किसी प्रकार का विरोध करने को तैयार नहीं है तथा हर क्षेत्र में हमारे साथ सहयोग देने को इच्छुक हैं।” किन्तु 1975 के संविधान के अनुच्छेद 2 के अन्तर्गत यह कहा गया है कि चीन में सर्वहारा वर्ग राज्य के ऊपर चीन के साम्यवादी दल के नेतृत्व में शासन करेगा, अतः अब चीन में केवल एक ही राजनीतिक दल साम्यवादी दल का अस्तित्व है।

सामाजिक संरचना की परिभाषा को स्पष्ट कीजिए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment