Political Science

चीन में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का वर्णन कीजिये।

चीन में अल्पसंख्यकों के अधिकारों

चीन में जातीय अल्पसंख्यकों के प्रति सरकारी नीतियों में कुछ समस्याएँ है तिब्बतन, मंगोल्स आदि जातियों को राजनीतिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। अल्पसंख्यक महिलाओं की स्थिति अल्पसंख्यक पुरुषों की तुलना में हीन है। चीन की सीमाओं पर रहने वाले अल्पसंख्यकों की मानव अधिकारों की दशा भी शोचनीय है। अल्पसंख्यक मंगोल्स, तिब्बतन्स, बुधरुज बहुत से चैलेन्जों का सामना करते हैं। स्वायत्त शासन होने के बावजूद अल्पसंख्यकों को अपने विकास अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। War of terror का साया हमेशा बना रहता है। गैस व तेल प्राप्ति के लिए अल्पसंख्यक अपनी जमीनों से वंचित कर दिये जाते हैं। नौकरियों के बाजार में भी भेदभाव किया जाता है। अल्पसंख्यक भाषाओं को भी मुख्य शिक्षा से दूर रखा जाता है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) का वर्णन कीजिए।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment