चीन का 1949 का अन्तरिम संविधान
1949 का अन्तरिम संविधान- चीन में जनवादी गणराज्य की स्थापना 1 अक्टूबर 1949 को की गई थी, किन्तु अगले पाँच वर्षों तक वहाँ न तो कोई संविधान था और न ही कोई निर्वाचित विधानपालिका। इन पांच वर्षों में चीन पर वहाँ की जनवादी राजनीतिक परामर्शदात्री समिति ने शासन किया। समिति ने 60 अनुच्छेदों वाले एक सामान्य कार्यक्रम पर आधारित एक अन्तरिम संविधान को स्वीकार किया। इस समिति में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं, उदार दलों, भौगोलिक क्षेत्रों तथा जनस्वातत्र्य सेना के 662 प्रतिनिधि थे।
इस समिति द्वारा तैयार किए गए सामान्य कार्यक्रम में शासन सत्ता की आन्तरिक तथा वैदेशिक नीति से सम्बन्धित सिद्धान्तों का उल्लेख था । सामान्य कार्यक्रम माओ-त्से-तुंग की पुस्तक ‘ऑन दी पीपल्स डेमोक्रेटिक डिक्टेटरशिप’ तथा ‘आन न्यू डेमोक्रेसी’ में प्रतिपादित सिद्धान्तों का विस्तृत विवरण था।
पालों की धार्मिक नीति को स्पष्ट कीजिए।
- Top 10 Best Web Hosting Companies in India 2023
- InCar (2023) Hindi Movie Download Free 480p, 720p, 1080p, 4K