Sociology

भारत में शिक्षा सुधार हेतु सुझाव कीजिए।

भारत में शिक्षा सुधार – भारत में शिक्षा सुधार में बहुत से सुझाव दिये गये हैं जो निम्नलिखित हैं

(1) शिक्षा को सुरुचिपूर्ण बनाना-

आधुनिक शिक्षा के असफल होने का प्रमुख कारण है कि आज यह सुरूचिपूर्ण नहीं है। आज की शिक्षा में छात्रों को सही मार्ग दिखाने की शक्ति नहीं है। शिक्षा सुरुचिपूर्ण इसलिए नहीं है क्योंकि इसका मुख्य कारण है कि शिक्षा बहुत महंगी है। साथ ही यह रोजगार परक नहीं है।

(2) शिक्षा के उद्देश्य को निश्चित करना

आज शिक्षा का पतन हुआ है क्योंकि इसका उद्देश्य निश्चित नहीं है। उद्देश्यहीन शिक्षा में न तो छात्र रुचि लेते हैं और न ही अध्यापक । अतः शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए इसका उद्देश्य निश्चित करना बहुत आवश्यक है।

(3) शिक्षा में अनुशासन बनाये रखना-

भारत में शिक्षा सुधार नहीं किया जा सकता क्योंकि उसमें अनुशासन नहीं है। शिक्षक तथा छात्रों के बीच अनुशासन न होने के कारण सामन्जस्य नहीं रहता है।अतः शिक्षा में सुधार करने के लिए अनुशासन को बनाये रखना बहुत जरूरी है।

वर्धा शिक्षा योजना से आप क्या समझते हैं?

(4) शिक्षा को राजनीति से दूर रखना-

राजनीतिज्ञों तथा राजनेताओं के हस्तक्षेप के कारण शिक्षा अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सकती है। शिक्षा में राजनीति के आ जाने से शिक्षा की प्रणाली में अनेक दोष उत्पन्न हो गये हैं। शिक्षक और छात्र स्वस्थ शैक्षिक रास्ते को छोड़कर राजनीति में जा रहे हैं। अतः इसे सुधारने के लिए यह जरूरी है कि शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जाये।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment