Sociology

बहुलवाद की अवधारणा बताइये।

बहुलवाद की अवधारणा

बहुलवाद वह सिद्धांत हैं जिसके अनुसार समाज में आज्ञा पालन कराने की शक्ति एक ही जगह केन्द्रित नहीं होती बल्कि वह अनेक समूहों में विकेन्द्रित होती है। बहुलवादी विचारधारा का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ। यह विचारधारा सम्प्रभुता विरोधी है। यह व्यक्ति उसकी स्वतंत्रता एवं उसकी संस्थाओं को मानव व्यवस्था में उच्च स्थान देता बहुलवाद की विचारधारा राज्य की एकमात्र प्रभुसत्ता में विश्वास नहीं करनी। उसके अनुसार मानव अपनी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विभिन्न समुदायों का संगठन करता है। बहुलवाद शब्द का सबसे पहला प्रयोग लॉस्की ने किया था।

मिश्रित संस्कृति की अवधारणा बताइए। या समझाइए ।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment