बच्चों से सम्बन्धित संवैधानिक अधिकार लिखिये।

0
6

बच्चों से सम्बन्धित संवैधानिक अधिकार

  • अनुच्छेद 24 के तहत कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध।
  • अनुच्छेद 45 के तहत बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान।
  • अनुच्छेद 51(A) अभिभावकों का कर्तव्य होगा कि वे अपने 6-14 साल तक के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का प्रबन्ध करें।
  • अनुच्छेद 39 (F) के तहत बालकों को स्वतन्त्र और गरिमा पूर्ण वातावरण में स्वस्थ विकास के अवसर और स्वतन्त्रता दी जाए, बालकों और अल्पवयस्क व्यक्तियों की, शोषण से तथा नैतिक और परित्याग से रक्षा की जाए।

प्रश्नावली तथा अनुसूची अथवा परख सूची क्या है ?

बच्चों से जुड़े अधिकार

  1. पोषण का अधिकार
  2. स्वास्थ्य एवं देखभाल से सम्बन्धित
  3. दुर्व्यवहार से संरक्षण।
  4. विकास का अधिकार।
  5. राष्ट्रीयता एवं पहचान का अधिकार
  6. सुरक्षित जीवन का अधिकार
  7. शिक्षा का संवैधानिक अधिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here