अवकाश के सदुपयोग के लिए शिक्षा देते समय हमें किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए?

अवकाश के सदुपयोग के लिए शिक्षा देते समय अनेक सावधानियां रखनी चाहिए जो संक्षेप में इस प्रकार हैं

  1. व्यक्ति की रुचि का ध्यान ।
  2. व्यक्ति की कार्यक्षमता का ज्ञान।
  3. कार्य मनोरंजन और लाभ प्रद ।
  4. कार्य में आत्मप्रदर्शन एवं आत्मानुभूति का पूर्ण अवसर।
  5. रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का महत्व।
  6. सामाजिक और नैतिक मूल्यों का उपयोग
  7. प्रसन्नता और उपयोगिता से पूर्ण अवकाश बिताने का ज्ञान।
  8. मानवीय गुणों से परिपूर्ण शिक्षा।

अवकाश का सदुपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसके सदुपयोग पर राष्ट्रीय चरित्र, सद्भाव, उत्थान आदि निर्भर है। आज ये छात्र में एक संक्रामक रोग के समान हैं जो उन्हें और उनके व्यक्तित्व को प्रभावित कर रहा है।

कुलीन विवाह के नियम बताइए।

आवश्यकता है उन्हें सही मार्ग दर्शन की विद्यालय द्वारा उचित रूप से अपने दायित्व निभाने की क्योंकि विद्यालय न केवल सीखने या शिक्षा की नियमित संस्था है वरन् समाज की अपने सजीव सदस्यों को जीने की कला सिखाने वाली संस्था है विद्यालयों में सामाजिक, सांस्कृतिक और शारीरिक शिक्षा का प्रबंध तो होता है लेकिन पर्याप्त रूप से नहीं। इसका मुख्य कारण यह है कि अवकाश शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के लिए सबल चुनौती है। शिक्षक स्वयं अवकाश की माँग को पूरी करने में अपने को असमर्थ पाते हैं जो कि नई शिक्षा की माँग है। अतः विद्यालय में इसको उचित स्थान देकर छात्र, समाज और राष्ट्र का उत्थान किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top