अमेरिकी कांग्रेस की स्थायी समिति का उल्लेख कीजिये।

अमेरिकी कांग्रेस की स्थायी समिति- स्थायी समितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं। इनकी संख्या में आवश्यकतानुसार वृद्धि होती रही है। वर्तमान समय में सीनेट में 19 तथा प्रतिनिधि सभा में 20 स्थायी समितियाँ हैं जो कृषि, विनियोग, सशस्त्र सेनाएँ, बँकिंग और करेंसी, श्रम, शिक्षा, विदेश, वाणिज्य आदि से सम्बन्धित है। प्रत्येक समिति में 12 से 30 तक सदस्य होते हैं। कभी कभी किसी समिति में 50 सदस्य भी हो सकते हैं। यद्यपि इन समितियों के सदस्यों का निर्वाचन सदन के सदस्यों द्वारा होता है, तथापि वास्तविकता यह है कि पार्टी की बैठकों में पहले ही तत्सम्बन्धी निर्णय से लिया जाता है।

बोदां की अध्ययन पद्धति एवं रचनाओं का वर्णन कीजिए।

दोनों सदनों की विधायी प्रक्रिया का अधिकांश कार्य स्थायी समितियों के द्वारा ही किया जाता है। कांग्रेस के हर सत्र में लगभग 12,000 से लेकर 15,000 तक विधेयक प्रस्तावित होते हैं। यदि स्थायी समितियाँ इस कार्य में सहायता प्रदान न करे तो कांग्रेस के लिए इस विधान कार्य को सम्पन्न करना असम्भव हो जाये। समितियों के पास जो विधेयक आते हैं वे उनका सूक्ष्म परीक्षण करती है और जब वे उन पर अपनी रिपोर्ट दे देती है तो सदन उन्हें बड़ी शीघ्रता से निपटा देता है। उन्हें यह भी अधिकार है कि जिन विधेयकों को अनावश्यक समझें, उनकी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत ही न करें और यहीं समाप्त कर दें।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top