अमेरिका में शक्ति पृथक्करण- शक्तियों के पृथक्करण को अमेरिकी संविधान में अपनाया गया है। इस सिद्धान्त का प्रतिपादन जब फ्रांसिसी दार्शनिक मांटेस्क्यू ने 1748 में किया तो उसका ध्येय व्यक्ति की स्वतन्त्रता की रक्षा करना था। मांटेस्क्यू की स्वतंत्रता सम्बन्धी भावना को अमेरिकी संविधान निर्माताओं ने भलीभाँति ग्रहण किया था। वह नहीं चाहते थे कि सरकार किसी भी रूप में व्यक्ति की स्वतंत्रता को नियंत्रित करे। स्वतंत्रता के प्रति इस प्रबल आकर्षण के कारण ही संविधान निर्माताओं ने शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धान्त का वर्णन किया।
बोदां के राज्य सम्बन्धी विचार लिखिए।
संविधान के अंतर्गत शासन की शक्तियाँ तीन पृथक व्यक्तियों अथवा संस्थाओं में निहित है। व्यवस्थापिका की शक्ति कांग्रेस के पास, कार्यपालिका की शक्ति राष्ट्रपति और न्यायिक शक्ति उच्चतम न्यायालय में निहित है और तीनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने के लिए स्वतन्त्र हैं।