अमेरिका की प्रतिनिधि सभा।

0
50

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की रचना- प्रतिनिधि सभा अमेरिकी कांग्रेस (संसद) का लोकप्रिय निम्न सदन है। प्रतिनिधि सभा के वर्तमान सदस्यों की संख्या 435 है। यह संख्या 1979 में कांग्रेस के एक अधिनियम द्वारा निश्चित हुई। मूल संविधान में प्रतिनिधि सभा की कुल सदस्य संख्या के विषय में कुछ नहीं कहा गया है। केवल इतना ही उल्लेख है कि कम से कम 30 हजार मतदाताओं पर एक प्रतिनिधि अवश्य होगा तथा प्रत्येक राज्य से, चाहे उनकी जनसंख्या 30 हजार से कम हो, एक प्रतिनिधि अवश्य लिया जायेगा। जनाधिक्य के कारण 1963 में 4,45,000 जनसंख्या पर एक प्रतिनिधि निश्चित किया गया। प्रारम्भ में प्रतिनिधि सभा की

सदस्य संख्या 65 थी। परन्तु जैसे-जैसे नये राज्य अमेरिका में मिलने लगे तथा अमेरिका की जनसंख्या बढ़ने लगी, प्रतिनिधियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी, अतः 1929 में नियम बनाकर प्रतिनिधि सभा का आकार निश्चित कर दिया गया।

न्यायिक पुनरावलोकन का क्या अर्थ है?

सदस्यों की योग्यताएँ

प्रतिनिधि सभा का निर्वाचन लड़ने के लिए प्रत्याशी मे निम्नलिखित योग्यताएँ आवश्यक है-

  1. वह संयुक्त राज्य का नागरिक हो।
  2. यह कम से कम सात वर्ष से अमेरिका में रहता हो।
  3. वह उस राज्य का निवासी हो, जहाँ से वह चुनाव लड़ना चाहता हो।
  4. उसकी आयु कम से कम 25 वर्ष हो।
  5. वह किसी सार्वजनिक पद पर न हो।

अधिकांश राज्यों में तो अब प्रत्याशी को केवल उस राज्य का नहीं वरन् निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र का भी निवासी होना आवश्यक है। यह ‘स्थानीयता का नियम’ कहलाता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here