हंटर कमीशन की मुख्य सिफारिशों भारत में शिक्षा प्रसार के बारे में यह समझा गया कि यह कार्य मिशनरी/ स्कूल के हाथ में चला जायेगा तो हैलीफैक्स और लाई सारेन्स जैसे सुप्रसिद्ध व्यक्तियों ने आन्दोलन करना शुरू कर दिया। इस पर 3 फरवरी 1882 को गवर्नर जनरल रिपन ने प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति की जिसकी अध्यक्षता विलियम हंटर को सौंपी गयी। यही कारण है कि इसे हंटर कमीशन के नाम से जाना जाता है।
इस आयोग की मुख्य सिफारिशें निम्नलिखित है
1. शिक्षाप्रसार की नीति :
(अ) प्राथमिक
- (1) पाठयक्रम
- (2) प्रबन्ध
- (3) अध्यापकों का प्रशिक्षण
- (4) धनराशि
- (5) पाठशाला
2. माध्यमिक शिक्षा
- (1) पाठ्यक्रम
- (2) माध्यम
- (3) आध्यापकों का प्रशिक्षण
3. कालेज शिक्षा
4. स्त्री शिक्षा,
5. धार्मिक शिक्षा,
6. मिशनरी प्रयास
राधाकृष्णन आयोग (1949) की मुख्य सिफारिशों पर प्रकाश डालिए।
अन्य सिफारिशें आयोग ने स्कूलों के उचित निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग में निरीक्षकों की संख्या बढ़ाने, निरीक्षक पद पर भारतीयों को नियुक्ति करने का सुझाव दिया। अनुदान प्रथा की शर्तों को उदार बनाने की भी सिफारिशें की गयी। राजकुमारों के लिए विशेष स्कूलों और कालेजों की स्थापना पर जोर दिया। प्रौढ़ों को शिक्षित करने के लिए रात्रि पाठशालाओं की व्यवस्था तथा आदिवासी और अनुसूचित जातियों के लिए निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था की भी सिफारिश की गयी।
- InCar (2023) Hindi Movie Download Free 480p, 720p, 1080p, 4K
- Selfie Full Movie Free Download 480p, 720p, 1080p, 4K
- Bhediya Movie Download FilmyZilla 720p, 480p Watch Free