आधुनिक शिक्षा में मारिया माण्टेसरी के प्रमुख योगदान क्या हैं?

0
8

आधुनिक शिक्षा में मारिया माण्टेसरी के प्रमुख योगदान

मारिया माण्टेसरी ने आधुनिक शिक्षा जगत को शिक्षण की एक नई पद्धति के शिक्षा-सिद्धांतों को स्थान देने का प्रयत्न किया। माण्टेसरी ने विशेष रूप से किण्डरगार्टेन पद्धति को परिष्कृत करके और भी अधिक उपयोगी बनाया है। इसी कारण उसकी शिक्षण पद्धति को फ्रोबेल की शिक्षा प्रणाली के समान मौलिक नहीं माना जाता है। इस पर भी उनके कार्य की सराहना सभी शिक्षाशास्त्रियों द्वारा की गई है। माण्टेसरी ने आधुनिक शिक्षा में खेल-खेल में शिक्षा देने एवं शिक्षा प्राप्त करने पर बल दिया। उसका विश्वास था कि बच्चों को अन्तर्निहित प्रकृति को अपनी पूर्ण अभिव्यक्ति हेतु स्वतंत्र वातावरण उपलब्ध होना आवश्यक है। शिक्षा के द्वारा बच्चों में सामाजिक एवं व्यावहारिक गुणों को उत्पन्न किया जाना चाहिए।

यौन शिक्षा से आप क्या समझते हैं? इसका स्वरूप कैसा होना चाहिए?

मारिया माण्टेसरी ने प्र आधुनिक शिक्षा में बच्चों की ज्ञानेन्द्रियों के प्रशिक्षण हेतु विभिन्न उपकरणों की व्यवस्था की। स्पष्ट है कि माण्टेसरी का अद्वितीय, अनोखा एवं महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे पास शिक्षा प्रणाली का कोई ऐसा अन्य उदाहरण नहीं है जो कम से कम अपनी क्रमबद्धतापूर्ण एवं अपने व्यावहारिक प्रयोग में मौलिक हो तथा जिसका निर्माण एवं उद्घाटन एक महिला के मस्तिष्क एवं हाथ से किया गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here