चीन के 1954 के संविधान का वर्णन कीजिये।

चीन के 1954 के संविधान

चीन के 1954 के संविधान – नवम्बर, 1952 में केन्द्रीय जनशासन समिति ने चीनी संविधान की रूपरेखा तैयार करने के लिए 33 व्यक्तियों की एक प्रारूप समिति नियुक्त की। इस समिति के सदस्य साम्यवादी दल के उच्चतम अधिकारी तथा दूसरी अन्य गैर-दलीय संस्थाओं के प्रतिनिधि थे। संविधान की प्रथम रूपरेखा मार्च 1954 में पूर्ण हो गई तथा अनेक सार्वजनिक सभाओं में इस पर वाद-विवाद किया गया। इसके पश्चात् जून 1954 में एक संशोधन रूपरेखा को प्रकाशित करके जनता के समक्ष और अधिक विस्तृत रूप से विचार-विमर्श करने के लिए रख दिया गया।

जनता के विचार-विमर्शो के आधार पर कुछ संशोधन एवं परिवर्तनों सहित 9 सितम्बर 1954 को केन्द्रीय जनशासन समिति ने संविधान की अन्तिम रूपरेखा को स्वीकार किया। 20 सितम्बर, 1954 को प्रथम राष्ट्रीय जन कांग्रेस ने चीनी जनवादी गणराज्य के संविधान की रूपरेखा को स्वीकार कर लिया। इस प्रकार चीनी गणराज्य का संविधान एक लिखित प्रपत्र के रूप में 20 सितम्बर 1954 को संसार के समक्ष आया। यह चीन का संविधान बहुत ही सरल चीनी भाषा में लिखा हुआ है ताकि इसे चीन का साधारण नागरिक भी आसानी से समझ सके।

कामरूप के वर्मन वंश का संक्षिप्त इतिहास लिखिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top