Sociology

सहयोग का अर्थ और परिभाषायें लिखिए।

सहयोग का अर्थ-दो या दो से अधिक लोगों का एक ही या एक सा स्वार्थ मिल-जुलकर या सम्मिलित रूप से प्रयत्नशील होने की प्रक्रिया सहयोग कहलाती है।

परिभाषाएँ

एल्ड्रिज एवं मैरिल के अनुसार “सहयोग से तात्पर्य सामाजिक अन्तःक्रिया के उस रूप से है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति हेतु साथ-साथ कार्य करते है।”

फीचर के अनुसार “सहयोग एक सामाजिक प्रक्रिया का वह स्वरूप है जिसमें दो या अधिक व्यक्ति या समूह एक सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संयुक्त रूप से कार्य करते है।” सदरलैंड तथा वुडवर्ड के अनुसार – “विभिन्न व्यक्तियों या समूह द्वारा किसी सामान्य उद्देश्य के लिए परस्पर मिलकर कार्य करना सहयोग है। “

प्राथमिक शिक्षा की अवधारणा एवं उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए।

लुण्डरवर्ग के अनुसार – “सहयोग से तात्पर्य दो या दो अधिक व्यक्तियों या समूह का लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस प्रकार साथ-साथ कार्य करना है कि एक व्यक्ति या समूह द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति दूसरे व्यक्ति या समूह की भी लक्ष्य प्राप्ति में सहायक हो।”

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment