शिक्षा कर्मी परियोजना स्वीडन की इन्टरनेशनल डेवलपमेन्ट एजेन्सी के सहयोग से 1987 से चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य राजस्थान के दूर-दराज के क्षेत्रों, और/या सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से पिछड़े गाँवों में प्राथमिक शिक्षा सबको सुलभ कराना तथा उसका गुणात्मक सुधार करना है। इस परियोजना का व्यय स्वीडन की एजेन्सी और राजस्थान सरकार ने 90 10 के अनुपात में वहन किया। जुलाई 1994 से जून 1998 तक के दूसरे चरण में व्यय का अनुपात 50 50 हो गया। परियोजना का तीसरा चरण जुलाई 1998 में शुरू होना था, पोखरण परमाणु विस्फोट के बाद अन्तर्राष्ट्रीय असहयोग के कारण स्वीडन ने परियोजना के लिए पैसा देने से इन्कार कर दिया। बाद में ब्रिटेन के अन्तर्राष्ट्रीय विकास विभाग ने जुलाई 1999 से जून 2003 तक कि लिए 50 50 के अनुपात में सहयोग देकर परियोजना को आगे बढ़ाया।
अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना के विकास हेतु शिक्षा के क्या उद्देश्य होने चाहिए।
इस परियोजना में राजस्थान के 150 ब्लॉकों में 3,692 गाँवों में दिवस विद्यालय,प्रहर पाठशाला आदि के माध्यम से 2.17 लाख बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।