प्रेमचंद की कहानियों पर सारगर्भित सामग्री के साथ उनके उपन्यास गबन पर भी सामग्री प्रस्तुत की गई है जिसके अध्ययन के उपरांत विद्यार्थी-
हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का आगमन महत्वपूर्ण घटना है। स्पष्ट कीजिए।
- प्रेमचंद की कहानी कला से परिचित होंगे, तथा कहानी के क्षेत्र में उनके योगदान को समझेंगे।
- प्रेमचंद तथा उनके समकालीन कथाकारों का तुलनात्मक अध्ययन कर पाएँगे।
- कफन कहानी की कथावस्तु से अवगत होंगे।
- समाज में व्याप्त आर्थिक विषमता के संबंध में चिंतन कर पाएंगे।
- गबन उपन्यास के माध्यम से तत्कालिन परिस्थितियों के बारे में ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा संकट में कैसे परिस्थितियों का सामना किया जाता है समझेंगे।
- छात्र प्रेमचंद साहित्य पर फिल्मांकन के बारे में जान सकेंगे।